सड़क हादसे में पत्रकार की मौत

सड़क हादसे में पत्रकार की मौत
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित इस्कूरी मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर एक लगभग 35 वर्षीय बाइक सवारपत्रकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बौडर गाँव निवासी रामचरण का लगभग 35 वर्षीय पुत्र रज्जन लाल जो कि एक यू ट्यूब चैनल में बतौर ब्लॉक संवाददाता कार्यरत था। रविवार को बाइक से अपनी रिश्तेदारी कौशाम्बी जिले के अझुआ कस्बे जा रहा था।
तभी जैसे ही बाइक सवार पत्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित इस्कूरी मोड़ के नजदीक पहुँचा।
कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसने भागने की फिराक में युवक को बुरी तरह कुचल दिया।
फलस्वरूप युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
जिस पर प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को आनन फानन इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरदों अस्पताल भिजवाया।
जहाँ चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जबकि ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि म्रतक के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
Comments