सड़क हादसे में एएनएम की मौत

सड़क हादसे में एएनएम की मौत
बहराइच
अबू शाहमा की रिपोर्ट
जनपद के फखरपुर सीएससी पर तैनात एनएम अन्नू राय की सड़क हादसे में हुई मौत फखरपुर क्षेत्र में में कार्यरत थी ।कल शाम 6 बजे डिहवा गाँव वेक्सिनेशन करके अपने ग्रह जनपद के लिये निकल गई थी अपने घर आजमगढ़ के लिए घर में शादी थी।
लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था रोडवेज बस से आजमगढ़ जाते समय बसखारी के पास हाईवे पर देर रात लगभग 4 बजे रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें अन्नू राय की मौत हो गई अन्नु राय की मृत्यु की खबर से क्षेत्र में लोगों को एक झटका सा लगा क्योंकि अपने क्षेत्र में लगभग 12 वर्षों कार्य करते समय सभी लोगों से प्यार से बात करना सभी महिलाओं के घर घर जा कर उनका हाल जानना समय पर जाँच करवाना जिस गांव में लोग कोविड वैक्सिंन का टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं थे उन लोगों को समझाना और उनका टीकाकरण करना आज इस घटना से सबको झिझकोर कर रख दिया।
Comments