सभी ब्लाकों में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

सभी ब्लाकों में सम्पन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
शासन की मंशानुसार जिले की आठों विकासखण्डों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज के साथ विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हो गया।
जिसमें अग्निफेरों के साथ 150 जोड़े एक दूसरे के हो गये।
जिसमें हथगांव व ऐराया विकास खण्ड व खागा नगर पंचायत में 18 मलवां में 14, विजयीपुर में 20, धाता में 12, हंसवा में 16, खजुहा में 16, अमौली कस्बे के व्रन्दावन गार्डन में 27, असोथर में 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।
जिसमे हथगांव में प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी, ब्लॉक प्रमुख रामा देवी, जिला पूर्ति अधिकारी, मलवां में बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, प्रोबेशनर निधि बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एस मिश्रा, विजयीपुर में खागा विधायक कृष्ना पासवान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, एस डी एम आशीष यादव, सी ओ जी डी मिश्रा, आयुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, धाता में कृष्णा पासवान, एस डी एम आशीष कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजू सिंह,
हंसवा में सदर विधायक विक्रम सिंह, प्रमुख विकास पासवान, उपायुक्त मनरेगा पुतान सिंह, एस डी एम सदर प्रमोद झा, वीडियो प्रवीणानंद खजुहा में करण सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी,
अमौली में सी डी ओ सत्य प्रकाश, ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह, एस डी एम बिन्दकी करण सिंह पटेल जबकी असोथर विकास खण्ड परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, नवनीत सेहरा प्रोबेशनर आई ए एस, ब्लॉक प्रमुख शत्रुघ्न निषाद ने नव विवाहित जोड़ो को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।
आयोजक मण्डल ने सभी नवविवाहित जोड़ो को नये जीवन की शुरुआत के लिये 35 हजार की चेक व घर गृहस्थी का सामान भी दहेज स्वरूप व उपहार स्वरूप मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कपड़े भी दिए। समस्त कार्यक्रम स्थलों को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
जिनके आस पास का पूरा वातावरण गीत संगीत से गुंजायमान रहा।
विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ो को जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उनके स्वजनों ने विदाई गीत गाते हुए विदा किया।
आयोजक मण्डल ने सभी आगन्तुकों समेत वर एवं वधू पक्ष के लोगों की भोजन व नाश्ते का भी प्रबन्ध किया था।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा समस्त क्षेत्रीय ग्रामों के ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments