ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

PPN NEWS
लखनऊ,
Report Arif Mansoori
लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया गांव के रहने वाले एक किशोर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल किशोर को निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसुमिर पुत्र स्व. घसीटे निवासी ग्राम तमोरिया ने नगराम थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र शिवबचन बुधवार की शाम सब्जी लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। मृतक शिवबचन जैसे ही कुंबरहा तिराहा से कुंबरहा गांव की ओर बढ़ा, तभी सामने से एक नीले व सफेद रंग का स्वराज 834 ट्रैक्टर, जिसमें मिक्सर मशीन बंधी थी, तेज़ी से आ रहा था।
ओवरटेक के दौरान शिवबचन की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। परिजनों द्वारा तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजनों ने हादसे को लेकर थाना नगराम थाने में तहरीर दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है।वहीं नगराम पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है ल।इस घटना से मृतक के गांव में में शोक की लहर है।
Comments