रिटायर एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी से चेन छीनकर भागे बदमाश।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :02/11/2020
प्रयागराज
रिटायर एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी से चेन छीनकर भागे बदमाश
त्योहारों का मौसम है और लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। धूमनगंज में रिटायर एयरफोर्सकर्मी की पत्नी सुनीता ओझा के गले से बदमाश सोने की चेन खींचकर भाग निकले। खास बात यह कि वारदात दिनदहाड़े अंजाम दी गई। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है लेकिन देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चल सका था।
धूमनगंज में पोंगहट पुल के पास रहने वाले मुकेश ओझा एयरफोर्स से रिटायर हैं। रविवार दोपहर उनकी पत्नी सुनीता घर से कुछ दूर पर स्थित मंदिर जा रही थीं। अभी वह चंद्रौल हॉस्पिटल के पास पहुंची थीं कि तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही एक बदमाश बाइक से उतरकर उनके पास आया और गले से चेन खींचकर साथियों संग भाग निकला। घटना से वह अवाक रह गईं। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें बदमाशों की तस्वीर नजर आई। वह नीले रंग की बाइक पर सवार थे। इनमें से एक बदमाश ने मास्क पहना था जबकि दो के चेहरे खुले थे। धूमनगंज पुलिस देर रात तक उनका कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी थी। बता दें कि एक दिन पहले खुल्दाबाद में रेलवेकर्मी की सास सुशीला देवी के गले दिनदहाड़े चेन छिनैती की वारदात हुई थी। इस वारदात में भी लुटेरों का सुराग पुलिस हासिल नहीं कर पाई है।
Comments