लखनऊ सेन्ट्रल बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा 'मंटू' ने येल्डर कमेटी पर लगाया धांधली का आरोप

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, सुरेन्द्र शुक्ला
लखनऊ सेन्ट्रल बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा 'मंटू' ने येल्डर कमेटी पर लगाया धांधली का आरोप
लखनऊ सेन्ट्रल बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा 'मंटू' ने येल्डर कमेटी पर लगाया धांधली का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता साथियों के साथ 36 घण्टे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।
येल्डर कमेटी के विरोध में 3 अक्टूबर से अधिवक्तागण भूख हड़ताल पर बैठे है।
अधिवक्ताओं के समर्थन में सेन्ट्रलबार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा (मंटू) भी 36 घण्टे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि पहले येल्डर कमेटी ने 4100 लोगो को वैलिड घोषित किया था ।
बाद में येल्डर कमेटी ने धांधली करके 1643 लोगो की नई लिस्ट जारी कर दी।
श्री राजीव ने बताया कि जब तक येल्डर कमेटी 4100 लोगो वाली सूची को योग्य घोषित करके मतदान करने का अधिकार और जल्द से जल्द चुनाव नही कराएगी और हमारी सारी मांगे पूरी करेगी तब तक हम सभी अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है।
अधिवक्ताओं के हित के लिए मेरा पूरा जीवन समर्पित है।
इस मौके पर बार के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अवनीश दीक्षित (हनी) , पूर्व महासचिव अरविन्द कुशवाहा , अमरेश पाल,अधिवक्ता अजय कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Comments