राजनारायण इंटर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी

PPN NEWS
राजनारायण इंटर कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा नगराम स्थित राज नारायण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों ने रैली निकालकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह इन यातायात नियमों को अपने अभिभावकों को बताएंगे। वहीं विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार वाहन को चलाने यातायात नियमों का पालन करने जब रेड सिगनल होने पर वाहन को रोकें और हरा होने पर वाहन को चलाएं। दाएं साइड की लाइन को खाली रखने के बारे में बताया उन्होंने कहा कि स्कूली बस में यात्रा करने के दौरान ड्राइवर पर भी निगाह बनाए रखें कि वह यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं अगर वह यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इसकी जानकारी यातायात पुलिस और अपने अभिभावकों को जरूर दे दें। इसके साथ ही नगर निगम परिसर में बने टीएमएस कंट्रोल रूम के बारे में भी उन्होंने बच्चों को विस्तार से बताया और बच्चों से यह अपील किया कि वह अपने अभिभावक व अपने रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन करें।
इस मौके पर राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार चतुर्वेदी, गिरीश दत्त मिश्रा, वसीम अहमद, अंजनी कुमार बाजपेई, शिवनाथ, हरिकेश पांडे, बृजेंद्र नाथ तिवारी, महेंद्र कुमार शुक्ला, सीमा अवस्थी ममता, रीना, सुधा व छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता अभियान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Comments