"राजा भइया "के समर्थकों ने दर्जा प्राप्त मंत्री को बरखास्त करने की किया मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 September, 2020 07:35
- 1678

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
"राजा भइया " के समर्थकों ने दर्जा प्राप्त मंत्री को बरखास्त करने की किया मांग
दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला के बयान से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भइया के समर्थकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है, मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग किया है।उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ( श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष ) द्वारा वृहस्पतिवार को कुण्डा विधायक राजा भइया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर राजा भइया समर्थकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
बृहस्पतिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने कुण्डा आए कुण्डा व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला द्वारा मीडियाकर्मियों से रुबरु होते हुए डाक बंगला कुण्डा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते हुए कुण्डा विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भइया' को माफिया व गुंडे जैसे शब्दों से संबोधित किया व उनपर सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही करवाने की बात कही। जिसको लेकर राजा भइया के प्रशंसकों में गहरी नाराजगी है।
भराला के विवादित बयान पर राजा भइया के समर्थकों ने सोशल साइट्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुनील भराला व उनके भाई अजय भराला पर स्वयं मेरठ में जमीन कब्जाने व सरकारी गनर के दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप है, और उनकी ही प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित बीजेपी नेता शिवप्रकाश मिश्र सेनानी को प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफिया घोषित किया गया है, पहले उक्त दोनों लोगों पर प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करे।
राजा भइया समर्थकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है वह सुनील भराला को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
Comments