रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल,

PPN NEWS
रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल,
दो की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर रेफर
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के बिन्दौआ में लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन में उपचार हेतु सीएचसी मोहनलालगंज लाया गया। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो युवकों को तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया वहीं एक घायल का इलाज सीएचसी में ही किया जा रहा है।
मामला मोहनलालगंज के बिन्दौआ गांव का है जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज की सरकारी बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनो मोटरसाइकिल सवार शंकर खेड़ा निवासी विकास पुत्र त्रिलोकी, तथा दौलत खेड़ा निवासी आशीष उर्फ अभिषेक पुत्र शिव प्रसाद व अरूण पुत्र सुखराम वहीं बीच सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को तत्काल आनन फानन में सीएचसी मोहनलालगंज उपचार हेतु लाया गया।
जहाँ मौजूद चिकित्सक द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर हालत के चलते विकास और आशीष को तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि मामूली रूप से घायल अरूण का उपचार सीएचसी मोहनलालगंज में चल रहा है। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments