पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद करने के बाद लौटे फ़ैज़ुल हसन ख़ान का लखनऊ में हुआ स्वागत

PPN NEWS
लखनऊ।
Report Amit Srivastava
आज राजधानी के रफ़्तार मीडिया कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता रफ़्तार मीडिया उत्तर प्रदेश हेड शाहिद सिद्दीकी ने की। बैठक में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष फ़ैज़ुल हसन ख़ान मुख्य रूप से शामिल हुए।
फ़ैज़ुल हसन ख़ान हाल ही में पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 12 दिन तक राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रहने के बाद लखनऊ लौटे हैं। बैठक में उन्होंने टीम लखनऊ के साथ अपने अनुभव साझा किए और स्पष्ट किया कि पंजाब में अब भी बड़े पैमाने पर राहत सामग्री और इंसानी मदद की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर यह भ्रामक प्रचार (प्रोपेगंडा) फैलाया जा रहा है कि अब मदद की आवश्यकता नहीं है, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है। वहाँ के लोग अब भी हमारी तवज्जो और मदद के मोहताज हैं।
इस अवसर पर रफ़्तार मीडिया और टीम लखनऊ ने फ़ैज़ुल हसन ख़ान और उनकी टीम की इंसानी सेवाओं की सराहना की और धन्यवाद अदा किया। वहीं, फ़ैज़ुल हसन ख़ान ने भी टीम का हौसला बढ़ाते हुए अपील की कि समाजसेवा के इस सिलसिले को आगे भी जारी रखा जाए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश हेड बनने के बाद से ही शाहिद सिद्दीकी की अगुवाई में रफ़्तार मीडिया अपने पत्रकारिता दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
इस बैठक में टीम लखनऊ संस्थापक सदस्य मुर्तज़ा अली, वामिक ख़ान, क़ुदरतुल्लाह ख़ान, ज़ुबैर अहमद, अब्दुल वाहिद और कैफ़ इमरान ख़ान सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments