गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ रिफर

Crime News, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
गोण्डा।
ब्यूरो रिपोर्ट,
गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ रिफर
राजस्थान के करौली के बाद अब यूपी के गोंडा में एक मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया।
गोंडा के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार रात लगभग दो बजे हमलवारों ने गोली मार दी।
पुजारी को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया, हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
गोंडा के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार रात लगभग दो बजे हमलवारों ने गोली मार दी।
पुजारी को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया।
कोतवाल के मुताबिक, अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास रामजानकी मंदिर में पूजा पाठ करते हैं और पिछले दो साल से यहीं रह रहे थे। शनिवार रात लगभग दो बजे कुछ लोग आए और उन्होंने परिसर पर गोली चला दी।
घटना के पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है।
दरअसल, मनोरमा उद्गमस्थल की संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद है जिसको लेकर पिछले साल यहां के मंहत सीताराम दास पर भी हमला हो चुका है।
पुजारी ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है।
Comments