प्रधान जी पैसा तो निकाल लिया कब लगेगा खड़ंजा

Prakash prabhaw news
प्रधान जी पैसा तो निकाल लिया कब लगेगा खड़ंजा
परियवां
प्रधान जी पैसा तो निकाल लिया कब लगेगा खड़ंजा कालाकाकर विकास क्षेत्र के ग्राम सभा के शेख का पुरवा मी
प्रधान और पंचायत मंत्री की मिलीभगत से बगैर खड़ंजा लगाए ही आप ने भुगतान तो ले लिया अब तो गांव का खड़ंजा लगवा दीजिए ऐसा कहना है ग्रामीणों का प्राप्त जानकारी के अनुसार काला काकर विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परियावा के शेख का पुरवा मैं मोहन के चबूतरे से विजय के घर तक जिसकी लंबाई डेढ़ सौ मीटर अनुमानित लागत लगभग पौने दो लाख प्रधान जी और पंचायत सेक्रेटरी मिलकर 9 माह पूर्व ही पैसा निकाल लिया उसके बाद भी नहीं बन रहा है गांव में उक्त खड़ंजा इस संदर्भ में जब ग्रामीणों को पता चला तो लोगों में हड़कंप मच गया वाह रे प्रधानों गजब का खेल है बगैर खड़ंजा लगाए हुए ले लिया भुगतान जब ग्रामीणों के संज्ञान में आया मामला तो जेल जाने की डर से प्रधान जी ग्रामीणों को मनाने निकले बता दें कि एक ओर शासन प्रशासन हर गांव मैं ग्रामीणों के सुविधा के लिए नाली खड़ंजा चक मार्ग के लिए धन राशि ग्राम पंचायतों में भेजा रहा लेकिन प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री बंदरबांट कर भर रहे हैं अपनी जेबें इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ग्राम पंचायत परियावा मैं देखने को मिल रहा है ग्रामीणों की माने तो इस ग्राम पंचायत में इस तरह के अनेकों मामले सामने आ जाएंगे उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत परियावा में हुए विभिन्न कार्यों की जांच कराए जाने की मांग किया है जिसकी लिखित शिकायत गांव के रवि कुमार गौतम ने विकास खंड कार्यालय कालाकाकर में दी है और जांच कराने की मांग की इस संदर्भ में जब एडीओ आई एस बी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सोमवार को मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी
प्रतापगढ़...ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments