दबंगों ने दलित कुनबे की लाठी-डंडों से किया जमकर पिटाई,केस दर्ज

दबंगों ने दलित कुनबे की लाठी-डंडों से किया जमकर पिटाई,केस दर्ज

Crime news, apradh samachar

दबंगों ने दलित कुनबे की लाठी-डंडों से किया जमकर पिटाई,केस दर्ज


महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा। जान से मारने की धमकी से दहशत में पलायन के लिए मजबूर पीड़ित परिवार


 *करारी,कौशाम्बी* । करारी कोतवाली के स्थानीय कस्बे में सोमवार की रात घर के बाहर बच्चों के खेलने पर आपत्ति करते हुए दबंगों ने एक दलित कुनबे को जमकर पीटा।

महिलाओं समेत नाबालिग किशोरी को भी लाठियों से पीटा गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दिया। जान से मारने की धमकी से पीड़ित परिवार डरा व सहमा है। दहशत कायम कर घर से पलायन करने पर मजबूर है। पीड़िता ने दबंगों की प्रताड़ना की नामजद शिकायती पत्र स्थानीय थाना में दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी चोटिल पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

करारी कस्बे के चमनगंज मोहल्ला निवासिनी सुमित्रा देवी पत्नी हीरा लाल रैदास ने बताया कि सोमवार की रात करीब दस बजे उसके घर के बच्चे घर के बाहर बैठकर खेल रहे थे।

यह बात मोहल्ले के दबंगों को नागवार गुजरी,और उन्होंने जातिसूचक गालियां देते हुए शोर शराबा न करने को कहा। इस बात का पीड़ित कुनबे ने विरोध किया। आरोप है कि इससे भन्नाए लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने पीड़िता के देवर पर टूट पड़े और उसकी पिटाई करने लगे। यही नही महिलाओं को भी नही बख्सा गया। बीचबचाव करने पहुंची पीड़िता व उसकी सास,देवर व १५ वर्षीय पुत्री को भी दबंगों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

लाठियों से पीटने पर भी मन नही भरा तो जान से मारने तक की भी धमकी दे डाले। आएदिन प्रताड़ना व धमकी से पीड़ित परिवार में आरोपियों के प्रति खौफ है। दबंगों की पिटाई से पीड़िता सुमित्रा देवी, पीड़िता के देवर राजू अजय, सास देवकली व पुत्री रंजना(१५) को गम्भीर चोटें आई है। पीड़िता सुमित्रा देवी ने बताया कि मोहल्ले में सिर्फ उनका ही परिवार है। बाकी सभी समुदाय विशेष के लोग रहते हैं। आरोपीगण आएदिन कुनबे को गाली-गलौच आदि तरह से प्रताड़ित करते हैं।

आरोप है कि इसके पूर्व भी इन मनबढ़ दबंगों ने इस कुनबे की पिटाई की थी। दहशत से दलित कुनबे को दबंगों द्वारा पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में अफाक, फोनू पुत्रगण मुन्ने, हसीन पुत्र स्व. जफीर, इम्तियाज पुत्र हसीन के खिलाफ नामजद तहरीर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर चोटिल पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में कोतवाल अशोक कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


घण्टों चला सुलह समझौते का प्रयास,नही बनी बात-

करारी। कस्बे के चमनगंज में सोमवार की रात दबंगों ने दलित कुनबे की लाठियों से जमकर पिटाई की थी। इसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में किया है।

मामला बढ़ता देख आरोपियों की तरफ से परिवारीजन व मोहल्ले के लोगों ने घण्टों पीड़ित परिजनों का मान मनौव्वल कर सुलह समझौते का प्रयास करते रहे।

किन्तु पीड़िता ने किसी की बात नही सुनी। पीड़ित परिजनों का कहना है,कि दबंगों की प्रताड़ना की यह पहली घटना नही है। इसके पूर्व भी कई प्रकार से प्रताड़ित किया जा चुका है। अंततः पुलिस ने आरोपी दबंगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।

 रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *