crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। हाँलकि गैंगरेप की पीड़िता अपने लिए इन्साफ मांगे वो अब इस दुनिया में नहीं रही। इस बार पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रियाएं हो रही है उसको देख कर ऐसा लगता है कि इस बार उस बच्ची को इंसाफ मिल कर रहेगा क्यूकी लगातार उस गुड़िया के लिए पूरा देश में इन्साफ मांगा जा रहा है। इन्ही बातों के बीच में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमे पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और हड्डियां भी टूटी हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होता है कि पीड़िता के साथ किस तरह की दरिंदगी की गई थी।
आपको बताते चले कि सफदरजंग अस्पताल के द्वारा जारी की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि पीड़िता की मौत का मुख्य कारण विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन रिपोर्ट में गले पर चोट के निशान का भी जिक्र किया गया है। साथ ही गले को दबाने का मामला भी सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ एक बार नहीं कई बार गले दबाने की कोशिश की गई है। पीड़िता की ओर से कई बार बचाव की कोशिश की गई, इस वजह से गर्दन की हड्डी भी टूट गई थी। अभी पीड़िता के विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद इस बात की पुष्टि की जाएगी कि मौत की वजह क्या होगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही घटना के बारे में बताया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये घटना 14 सितंबर सुबह नौ बजे की है और शाम को चार बजे के करीब पीड़िता को अलीगढ़ के अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जब पीड़िता की हालत बिगड़ी तो 28 तारीख को उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में लाया गया जहा इलाज के दौरान 29 तारीख को सुबह 6.55 बजे पीड़िता की मौत हो गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में दलित युवती के साथ गैंगरेप किया गया था। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई इस कारण पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया गया जहा उसका इलाज चला और सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद युवती के शव को हाथरस लाया गया, जहां पर जबरन पुलिस के द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश सरकार ने एस आई टी टीम को इसकी जांच का जिम्मा सौपा है।
Comments