पोलिंग पार्टियां रवाना
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 14 April, 2021 21:07
- 2725

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पोलिंग पार्टियां रवाना
रायबरेली-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रथम चरण का मतदान कल होना है उसी के मद्देनजर रायबरेली भी प्रथम चरण में शामिल है रायबरेली में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है अगर रायबरेली के ब्लॉक की बात की जाए तो रायबरेली में कुल 6 ब्लॉक है जिनमें 18 विकास खंड है न्याय पंचायत की संख्या 155 वही ग्राम पंचायत की संख्या 988 है जिसको लेकर कुल मिलाकर 24 जोन बनाए गए हैं वही सेक्टर 155 बनाए गए है ग्राम पंचायत सदस्य वार्डओं की संख्या 12414 है मतदान केंद्र की संख्या 1490 मतदान स्थल की संख्या 3594 बनाए गए हैं जिसकी कमान रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार ने अपने हाथों में ले रखा है। आज सभी ब्लाकों से पोलिंग पार्टियां रवाना कि गई है। कोरोना प्रोटोकॉल का शक्ति से पालन करवाया जा रहा है।
Comments