अजब पुलिस का गजब खेल पीड़िता महिला के साथ खेल रही है बड़ा खेल

PPN NEWS
06/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
अजब पुलिस का गजब खेल पीड़िता महिला के साथ खेल रही है बड़ा खेल
प्रतापगढ़:- एक सप्ताह से मुकदमा लिखाने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है महिला।मुकदमा लिखने के बजाय पीड़िता को थाने दौड़ा रही है महेशगंज पुलिस |
आशा कार्यकत्री की गुंडई के आगे नतमस्तक हुए एसएचओ महेशगंज राकेश कुमार। पहले आशा कार्यकत्री ने गुंडई के दम पर अपने परिवार सहित गिराई पीड़िता की दीवार,विरोध करने पर पीड़िता को जमकर घर में घुसकर पिटा, फिर पुलिस से सांठ-गांठ करके पीड़िता| राजकुमारी सहित उसके पति के खिलाफ लिखवा दिया गंभीर धाराओं में मुकदमा|जबकि पीड़िता राजकुमारी का पति रोजी रोटी की तलाश में था बाहर। मारपीट करने की आदी है आशा कार्यकत्री।आशा कार्यकत्री के खिलाफ पहले से हैं दो मुकदमें दर्ज। आशा कार्यकत्री के रसूख के आगे झुकी महेशगंज पुलिस। इलाके के सूबेदार का पुरवा मजरे गुजवर गांव की घटना।
Comments