नव निर्माण पेट्रोल पम्प में हुये भूस्खलन में दबे 3 मजदूर 1 की हुई मौत 1 की हालत गंभीर

नव निर्माण पेट्रोल पम्प में हुये भूस्खलन में दबे 3 मजदूर 1 की हुई मौत 1 की हालत गंभीर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ, 17 फरवरी।

रिपोर्ट, अबूशहमा

नव निर्माण पेट्रोल पम्प में हुये भूस्खलन में दबे 3 मजदूर 1 की हुई मौत 1 हालत गंभीर 


श्रावस्ती में आज एक नवनिर्माण पेट्रोल पंप के बेस टैंक की खुदाई के दौरान भूस्खलन होने से बेस टैंक के नीचे काम कर रहे 3 मजदूर दब गए जिससे आसपास के लोगों में  हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस वा फायर टीम ने रेस्क्यू करके एक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया वही घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन होने के बाद दो मजदूरों को गंभीर अवस्था में मिट्टी के नीचे से निकाला गया जिसमें से अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के भंगहा मोड़ पर बन रहे इंडियन आयल पेट्रोल पंप में बेस टैंक के निर्माण के दौरान बलुवी मिट्टी का एक बड़ा ढेर मजदूरों के ऊपर गिर गया जिससे बेस बैंक में काम कर रहे तीन मजदूर मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल और फायर की टीम पहुंच गई फायर की टीम ने और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके एक मजदूर को मिट्टी के ढेर से फौरन निकाल लिया वही दो मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर हालत में मिट्टी के ढेर के नीचे से निकाला गया जँहा पर जिला अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर की मौत हो गई वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है अगर मौके की बात की जाए तो पेट्रोल पंप पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है और वहां पर काम कर रहे सभी मजदूरों और स्टाफ को मौके से हटा दिया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *