पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक

पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जनपद में पर्यटन विकास के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटन विकास के कार्यक्रमों को व्यापक रूप से लागू कराते हुये शासनादेश के प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही सुनश्चित की जाये। पर्यटन विभाग के कार्याें की प्रगति, हस्तान्तरण एवं क्रियान्वयन पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। संस्कृति विभाग के शहीद संग्रहालय के हस्तान्तरण एवं संचालन में पूर्व से ही अधिक विलम्ब होने पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सहमति पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कमियों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को नोटिस देते हुये हस्तान्तरण की कार्यवाही की जाये तथा कमियों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही संचालन हेतु 05 सदस्यीय समिति का गठन कर एमओयू बनाए जाने के निर्देश भी दिये। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अनुपस्थित होने पर शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने पर्यटन नीति 2018 के प्राविधानों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा पर्यटन के विकास के लिये शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जनपद में संचालित होटलों के स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने पर्यटन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित संस्थाओं द्वारा पर्यटन विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यो का विवरण भी प्रस्ततु करने के निर्देश दिये। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य सुनासरनाथ एवं पटना देवकली गांवो का चयन भी परिषद् की सहमति से किया गया।
बैठक के दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी/सदस्य सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् एजेण्डा प्रस्तुत करने हुये बताया कि जनपद में पर्यटन विकास कार्यक्रमों, संास्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के साथ-साथ जनपद के विभिन्न आकर्षणों-पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षण तथा सवर्धन करते हुये प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषद् का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि पर्यटन नीति 2018 के अन्तर्गत पंजीकृत इकाईयों को होने वाले लाभ के विषय में बताते हुये उन्होने कहा कि पर्यटन नीति में सभी पात्र नवीन एवं एक्सपेंशन कर रही पर्यटन इकाईयों को भू उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं विकास शुल्क से पूर्ण छुट का प्रावधान है। पूंजीगत अनुदान व ब्याज सब्सिडी को आवेदित इकाई द्वारा निवेश की गयी धनराशि के अन्तर्गत नियमानुसार दिये जाने का प्रावधान है। उन्होने अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने पर्यटन के विकास के लिये आयूर्वेदिक गार्डन एवं योगा के लिये स्थल विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दिये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द्र पाठक सहित परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
Comments