प्रयागराज में बढ़ गया है टोल टैक्स, खाद्यान्न के दाम में उछाल को रहिये तैयार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :10/11/2020
प्रयागराज :वाराणसी मार्ग पर टोल टैक्स में हुई वृद्धि का असर खाद्यान्न के दामों पर भी पड़ेगा। वाहन चालक जहां टोल टैक्स के मुताबिक भाड़ा लेंगे, वहीं व्यापारी भी खाद्यान्न के दाम बढ़ाएंगे। इसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा।प्रयागराज-वाराणसी मार्ग अब छह लेन हो गया है। तीन नवंबर से इस मार्ग पर लगने वाले टोल टैक्स में भी वृद्धि की गई। चार पहिया वाहन कार, जीप और वैन लेकर जाने पर अब एक तरफ का टोल टैक्स 60 रुपये के स्थान पर 185 रुपये देने पड़ेंगे। अगर दोनों तरफ की रसीद एक साथ कटवाना चाहते हैं तो 280 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। कमर्शियल वाहनों को एक तरफ का 300 और दोनों तरफ के लिए आने-जाने को 450 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक चालकों को दोनों तरफ के लिए 945 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि एक तरफ के लिए 630 रुपये टोल टैक्स लगेगा। पहले की तुलना में यह तीन गुना अधिक है। इसका सीधा असर खाद्यान्नों पर पड़ेगा।
ट्रक ऑपरेटर टोल टैक्स के मुताबिक भाड़े में बढ़ोतरी कर रहे हैं, वहीं व्यापारी भी अब खाद्यान्न का दाम बढ़ाएंगे। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा का कहना है कि कानपुर के बाद वाराणसी में ही बड़ी मंडी लगती है। कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, दवाई, खाद्यान्न आदि आपूíत होती है। टोल टैक्स बढ़ने पर इन सभी के दाम बढ़ेंगे। बसों का किराया हुआ और महंगा
टोल टैक्स का असर यात्री किराये पर भी पड़ा है। रोडवेज ने जहां प्रयागराज-वाराणसी के किराये में 13 रुपये बढ़ा दिए हैं, वहीं प्राइवेट बसों में 20 रुपये तक किराया बढ़ गया है। इससे यात्री परेशान हैं। उनकी जेब ढीली हो रही है। यही नहीं, सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में रोडवेज इसमें दो रुपये की और वृद्धि कर सकता है। दीपावली बाद टोल टैक्स कम करने की करेंगे मांग
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर बढ़े टोल टैक्स को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि दीपावली बाद उनकी बैठक होगी। डीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें केंद्र सरकार से टोल टैक्स पूर्व की तरह लेने की मांग की जाएगी।
Comments