प्रयागराज : लोकनाथ की कपड़ाफाड़ होली, रंगों की बारिश में झूमी टोली।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :31/03/2021
प्रयागराज। न कोई रोकटोक काम आई ना ही किसी तरह की बंदिशों का जोर चला। लोकनाथ की जग विख्यात कपड़ाफाड़ होली के आगे मंगलवार को कोरोना का खौफ धरा का धरा रह गया। सौ से अधिक लोगों के संक्रमित होने और तीन की मौत के बावजूद लोकनाथ चौराहे पर हजारों की तादात में युवा रंगों की बारिश में भीगते और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। रंगों की मस्ती में इस दौरान फटे कपड़ों से बिजली केतार-खंभे तक लद गए। लोकनाथ चौराहे पर कपड़ाफाड़ होली की दशकों पुरानी परंपरा को शहर के लोगों ने जिंदा रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। होली पर कपड़ाफाड़ होली के ऐतिहासिक महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी इस आयोजन का हिस्सा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिवंश राय बच्चन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हुआ करते थे। लोकनाथ मिलन संघ के संस्थापक रवींद्र पांडेय बताते हैं कि कपड़ाफाड़ होली देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते रहे हैं। इस बार कपड़ाफाड़ होली के इंतजामों में किशोर चौरसिया, शिवनंदन पांडेय, ब्रजेश पुरवार, दीपक पुरवार, रामलाल चौरसिया, अनुज अग्रवाल प्रमुख थे।
कपड़ाफाड़ होली को कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही।
प्रयागराज। छतों, बारजों से बरसते रंगों के बीच कुर्ता, शर्ट और गंजी उतारकर झूमते लोगों को कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही। लोग उन क्षणों को यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी लेते रहे।
Comments