प्रयागराज के सराइनायत इलाके में दो पक्षों में विवाद, चला लाठी और डंडा, नौ जख्मी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :18/11/2020
प्रयागराज जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी परमानन्द व नीरज के बीच रंजिश चल रही है। बुधवार को दोनों आमने सामने हुए तो उनके बीच विवाद हो गया। शोरगुल सुनकर दोनों पक्षों की तरफ से लोग आ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे ईंट पत्थर से लैस होकर एक दूसरे के उपर टूट पड़े। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडा चलने से गांव में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग बीच बचाव में आगे तो मामला शांत हुआ। लेकिन तब तक दोनों पक्षों से नौ लोग लहूलुहान हो चुके थे।
मारपीट में दोनों पक्षों से नौ लोग हुए जख्मी
जिसमें एक पक्ष से परमानन्द 40 ,अनूपा 20 ,रबी 25,कमलादेवी 60, अमित कुमार 20 , तथा दूसरे पक्ष के नीरज 26 शिवजी 15, कल्लू 17, महावीर 23, घायल होगए। दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व भी मारपीट हुआ था उसी बात को लेकर बुद्धवार कि सुबह दोनों पक्ष फिर आमने सामने भिड़ गए। जिसमें नीरज के पक्ष से आरोप है कि अमित गाली गुप्ता दे रहा था जिसका बिरोध करने पर अमित के परिजनों ने लाठी डंडे से लैस होकर हमारे घर धावा बोल दिया।
दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर।
वहीं दूसरे पक्ष के परमानन्द का आरोप है कि सुबह मेरा भतीजा अमित शौच के लिए गया था जिसे नीरज के घरवाले उसे मारने पीटने लगे हम लोग छुड़ाने पहुँचे तो हम लोगों के उपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बनी भेजा। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments