प्रयागराज जिले में स्थापित होंगी तीन ब्लड स्टोरेज यूनिट, गर्भवती महिलाओं को ब्लड के लिए नहीं होगी परेशानी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :03/11/2020
प्रयागराज जिले में स्थापित होंगी तीन ब्लड स्टोरेज यूनिट, गर्भवती महिलाओं को ब्लड के लिए नहीं होगी परेशानी।
प्रयागराज जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया, फूलपुर और करछना में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने के लिए चिह्नति किया गया है। इसका प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य सरकार को भेज दिया गया है। हरी झंडी मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे प्रसव के दौरान यदि गर्भवती महिलाओं को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उन्हेंं तत्काल वहीं से ब्लड मिल जाएगा। ब्लड की कमी से गर्भवती महिलाओं की जान नहीं जाएगी।
प्रसव के दौरान ओटी में अक्सर गर्भवती महिलाओं को ब्लड की आवश्यकता होती है। डॉक्टर जब ब्लड की मांग करते हैं तो तीमारदार को इसके लिए जिला मुख्यालय जाना होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि गर्भवती को जिला मुख्यालय के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। इससे देरी भी हो जाती है। लेकिन तीन केंद्रों पर यह यूनिट तैयार होने से काफी राहत मिलेगी।
मौजूदा समय में जनपद में नौ एफआरयू (प्रथम रेफरल यूनिट) हैं। इनमें तीन जिला चिकित्सालय और छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। जिला महिला अस्पताल, स्वरुपरानी नेहरु चिकित्सालय और कमला नेहरु मेमोरियल चिकित्सालय में ब्लड बैंक हैं। लेकिन अन्य छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी सुविधा नहीं है। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि राज्य सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है, उम्मीद है कि जल्द ही अनुमति भी मिल जाएगी। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह ने बताया कि इन यूनिटों के संचालन के लिए चिकित्साधिकारी व लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
Comments