प्रयागराज : बालिका की हत्या, झाड़ी में मिला शव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :07/07/2021
प्रयागराज : प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र मे एक बालिका जिसका नाम श्रद्धा (11) वर्ष की हत्या के बाद हत्यारों ने शव को झाड़ी में फेक दिया । ये घटना थाना सरायनाइयत क्षेत्र के घरहरा चकिया गांव की है। मंगलवार सुबह उसकी क्षत-विक्षत बॉडी झाड़ी से बरामद की गई।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शरीर के कई पार्ट को जानवर खा गए थे। जानकारी हुई तो एसपी गंगापार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में परिजनों द्वारा कोई शक नहीं जताया गया। माना जा रहा है कि घटना को किसी जानकार शख्स के द्वारा अंजाम दिया गया है। उसकी हत्या के पीछे लोग तमाम तरह के कारण की आशंका जता रहे हैं।
श्रद्धा घरहरा चकिया गांव निवासी मजदूर बलवंत की बेटी है। बताते हैं कि तीन जुलाई की भोर में वह मां शकुंतला के साथ शौंच के लिए खेत की तरफ गई थी। श्रद्धा आम की बाग के पास रुक गई जबकि उसकी मां खेत की ओर चली गई। शौच के बाद मां लौटी तो उसे श्रद्धा नहीं दिखाई दी। सोची कि बेटी शौच के बाद घर चली गई होगी।
वह घर आई तो बेटी नहीं दिखाई दी। इस पर सभी उसकी तलाश में जुट गए। कुछ मालूम नहीं चलने पर सरायइनायत थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। मंगलवार सुबह धान की रोपाई करने जा रहीं महिलाओं ने खेत में एक कटे हुए हाथ को देख कर चीख पड़ीं। महिलाओं के शोर को सुनकर आसपास रहे लोग दौड़ पड़े। लोग थोड़ी दूरी पर झाड़ी में देखे तो श्रद्धा की क्षतविक्षत बॉडी दिखाई दी। बात घर तक पहुंची तो चीखते चिल्लाते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसकी हत्या तीन जुलाई को ही कर दी गई होगी। यही वजह है कि लंबा वक्त बीतने के कारण कुत्ते उसके हाथ को खेत में खीच ले गए थे। फिलहाल बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments