पूर्व बसपा महासचिव समर्थको सहित सपा में शामिल

पूर्व बसपा महासचिव समर्थको सहित सपा में शामिल
लखनऊ मोहनलालगंज बहुजन समाज पार्टी विधानसभा मोहनलाल गंज के पूर्व महा सचिव दर्जनो साथियो के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर सपा को मजबूत करने का लिया संकल्प। विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर सहित जिलाध्यक्ष सपाइयों ने किया स्वागत।
कई वर्षों तक बसपा में योगदान करने वाले बसपा के विधान सभा मोहनलालगंज के पूर्वमहासचिव शैलेन्द्र सिंह दीपू, सेक्टर प्रभारी बसपा भारत रावत, योगेंद्र रावत भाजपा के सर्वेश बाजपेयी, सहित एक दर्जनों बसपा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव की नीतियों तथा क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के कार्यो से प्रभावित होकर जिला कार्यालय में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
सपा में शामिल हुए शैलेन्द्र सिंह दीपू ने कहा कि सपा के मिशन 2022 के बाइस में बाइसाइकिल के लक्ष्य को पूरी ताकत से काम करेंगे। इस अवसर पर विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, महासचिव शब्बीर खान, जिला सचिव रमेश राही, ज्ञानेंद्र सिंह, श्रवण यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष अनिल पासी, उमेश वर्मा, हरिशंकर रावत, सन्तराम रावत,चन्द्रशेख गौतम, ने स्वागत कर बधाई दी है।
Comments