प्रतिबंधित वन्य जीवों को ऊंचे दामों पर बेचने वाले पशु तस्कर गिरफ्तार

crime news, apardh samachar
prakash prabhaw news
प्रतिबंधित वन्य जीवों को ऊंचे दामों पर बेचने वाले पशु तस्कर गिरफ्तार, एक कछुआ 4 तोते और 10 मुनिया चिड़िया बरामद,
लंगूर को भी किया गया रेस्क्यू, तीन के खिलाफ मुकदमा
नोएडा। गौतम बुध नगर वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 93 में छापा मार कर अवैध रूप से प्रतिबंधित वन्य जीवों को पालकर ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक पशु तस्कर को पकड़ा है। वन विभाग कि तरफ से कोतवाली फेस 2 में आईपीसी की धारा और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था वाइल्ड लाइफ इंडिया की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 93 में बीडीएस मार्केट में स्थित एंजल एक्वेरियम पर छापा मारकर अवैध रूप से प्रतिबंधित वन्य जीवों को पालकर ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक पशु तस्कर प्रशांत कुमार को हिरासत में लिया गया। छापे के दौरान वन विभाग कि टीम ने एक कछुआ 4 तोते और 10 मुनिया चिड़िया बरामद की है।
वन विभाग के की तरफ से कोतवाली फेस 2 में आईपीसी की धारा और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डीएफ़ओ पीके श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग दादरी की टीम ने रेंजर ऑफिसर किताब सिंह अगुवाई में सेक्टर 134 मैं स्थित मुकदमा दर्ज किया गया है। में छापा मार कर एक ग्रे कलर की लंगूर को भी रेस्क्यू किया है। वन विभाग की ओर से दादरी में तीन लोगों के खिलाफ वन्य प्राणी लंगूर को अमानवीय रूप से बंधक बनाकर रखने से आरोप में फैसिलिटी मैनेजर मेंटेनेंस सुभाष चंद्र, मैनेजर फैसिलिटी मैनेजमेंट आर एस भड्श्रे और सिक्योरिटी फील्ड अफसर ऑफिसर सतीश चौहान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments