प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। दिनांक 15.10.2022 व 16.10.2022 को अयोजित हाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु जनपद में 20 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक) आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 हेतु विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी ने बताया कि 20 परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक पाली में 10,032 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगें। चारो पालियों में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 40128 है। गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक केन्द्र पर 01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जिन परीक्षा केन्द्रो पर 500 से अधिक विद्यार्थी है उन पर 02 सटैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उक्त परीक्षा को शांतिपूर्वक नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 02-02 सुरक्षा गार्ड की तैनाती के निर्देश दिये गये है। साथ ही सभी मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन हेतु तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निर्देशित करते हुये कहा कि तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी कर ली जाये व परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०कैमरों को अपडेट करा दिया जाये तथा प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेटस दिनांक 15.10.2022 व 16.10.2022 को परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से डेढ़ घंटा पूर्व प्रत्येक दशा में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित अभिरक्षा में केन्द्र पर्यवेक्षक / व्यवस्थापक को प्राप्त करा दिया जाये। तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रातः 7ः00 बजे अपनी रिपोर्टिंग संबंधित परीक्षा केन्द्र पर करेंगे तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के 2ः00 घंन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुँच कर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविङ कन्ट्रोल रूम जो दिनांक 15 व 16.10.2022 को परीक्षा सम्बन्धी कन्ट्रोल रूम का भी कार्य करेगा, जिनका मो0नं0-05842-220017, 05842-220018, 05842-220019 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रहेंगे। जनपद में धारा-144 सी०आर०पी०सी० प्रभावी हैं। परीक्षा केन्द्रों के आस- पास 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन एवं आई०टी० गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने परीक्षा केन्द्रों के आस- पास फोटोकापी की दुकान, साइबर कैफे तथा पी०सी०ओ० आदि आवश्यक रूप से बन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर फोटोकापी मशीन एवं स्कैनर आदि उपकरण परीक्षा के दौरान संचालित न होना सुनिश्चित किया जाये। जनपद में धारा-144 सी०आर०पी०सी प्रभावी है, परीक्षा के दौरान उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। ड्यूटी पर तैनात रिजर्व मजिस्ट्रेट प्रातः 6.00 बजे अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को अपनी रिपोर्टिंग करेंगे तथा उनके सम्पर्क में रहेंगें। उन्होने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थापक द्वारा कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन अवश्यक किया जाये तथा सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटइजर की व्यवस्था के साथ-साथ कोविड हेल्पडेस्क का उपयोग सुनिश्चित करेंगें। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि उक्त परीक्षा को शांतिपूर्वक नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये।

एस0पी0 सिटी संजय कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी केन्द्रो पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। केन्द्र प्रतिनिधि के साथ परीक्षा सामग्राी लाने एवं ले जाने हेतु 02 पुलिस कर्मी उपलब्ध कराए जायेगें इसके साथ ही पुलिस बल द्वारा ट्रफिक एवं पार्किंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0बी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकार सदर, विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा सभी केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *