पुरानी रंजिशन के चलते परिजनों समेत महिला को पीटा

प्रकाश प्रभाव न्यूज
जून-04-06-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
पुरानी रंजिशन के चलते परिजनों समेत महिला को पीटा
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की एक महिला और उसके परिजनों को लात घूसों से मारा पीटा गया है और जान से मारने की धमकी दबंगो द्वारा दी गयी है मामले की शिकायत पीड़ित ने थाना पुलिस से की है ।
जानकारी के मुताबिक बेला देवी पत्नी बिचुल्ली पासी निवासी ग्राम दानपुर जाफरपुर महाँवा, थाना पश्चिम शरीरा बुधवार को अपनी लड़की अनीता के साथ खेत की तरफ गयी हुयी थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के ही उदय भान सिंह पुत्र नथन सिंह, सतेन्द्र सिंह, अमेन्द्र सिंह पुत्रगण उदयभान सिंह व जगदीश सिंह पुत्र नथन सिंह असलहों से लैस अपनी दबंगई व गुडई के बल पर पीड़ित महिला को गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे पीड़ित महिला ने गाली देने से मना किया तो इतने में पीड़ित महिला को लात घूसों से मारने लगे पीड़ित की शोरगुल की आवाज सुनकर पीड़ित महिला के पति बिचुल्ली, भतीजा राजू, विकास व देवरानी शिवरानी बचाने के लिये आये उन्हें भी उपरोक्त व्यक्तियों ने लात घूसों व लाठी डण्डों से मार कर घायल कर दिया वहीं पर 'मौजूद पीड़ित की लड़की अनीता उम्र 16 वर्ष को उपरोक्त सतेन्द्र सिंह भरी समाज में अपने बाहों में उठाकर घुमा रहा था और बेज्जती कर रहा था।
जब गाँव के बहुत से लोग आ गये तब उपरोक्त व्यक्तियों ने धमकी दिया कि अगर कहीं शिकायत किया तो जान से मार देंगें। पीड़ित महिला घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना पश्चिम शरीरा गयी तो आरोप है कि पुलिस वालों द्वारा डाट कर भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिक्षक को शिकायती पत्र देकर दबंग लोगो पर कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
Comments