प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार शार्मा ने जिला स्तरीत अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार शार्मा ने जिला स्तरीत अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार शार्मा ने जिला स्तरीत अधिकारियों के साथ की बैठक


शाहजहांपुर।  प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार शार्मा ने जिला स्तरीत अधिकारियों के साथ बैठक संबोधित करते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग ने इलेक्शन की घोषणा कर दी है, जनपद में सेकंड फेज में 14 को मतदान  होगा। इलेक्शन से पहले फ्रंट लाइन वर्कर को 25 से 26 जनवरी तक बूस्टर डोज शतप्रतिशत लग जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। और चुनाव के साथ साथ कोरोना से बचाव को लेकर अधिकारी अलर्ट रहे। उन्होने कहा कि चुनाव के साथ ही कोराना से बचाव भी हमारी पहली प्रथमिकता है। प्रमुख सचिव ने कहा कि जो अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन में ड्यूटी के लिये नामित है वह बूस्टर डेज जरूर लें। प्रमुख सचिव ने जिला मुख्य चिकित्साधिकारी से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की व  निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन में तेजी लायी जाए। उन्होने कहा कि जनपद में जितने भी कोविड बचाव सम्बन्धित इन्सट्रूमेंट आए है सभी फक्शनल होना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि वह कल वैक्सीनेशन सेन्टर व सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का भी निरीक्षण करेगें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम वित्त गिरिजेश चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *