पराली को खेतों में जलाये जाने पर पूर्णतः रोक

पराली को खेतों में जलाये जाने पर पूर्णतः रोक

पराली को खेतों में जलाये जाने पर पूर्णतः रोक


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

 उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट उमेश प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में पराली जलाये जाने की अत्यधिक घटनायें संज्ञान में आ रही हैं तथा शासन द्वारा पराली को खेतों में जलाये जाने पर पूर्णतः रोक लगाई गयी है तथा जनपद में पराली जलाये जाने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये शासन द्वारा गहन असन्तोष व्यक्त किया गया है।

जनपद में पराली जलाये जाने की घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाये जाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में तैनात बीट कांस्टेबल तथा चौकी प्रभारी की सतर्कता एवं सजगता अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में अपने स्तर से जनपद में तैनात प्रत्येक चौकी प्रभारी एवं बीट कान्सटेबल को सक्रिय करते हुये पूर्ण सजगता एवं सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि जनपद में पराली जलाये जाने की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *