पुलिस की पहल से शादी का रिश्ता टूटने से बचा

पुलिस की पहल से शादी का रिश्ता टूटने से बचा

PPN NEWS

देवरिया, यूपी


पुलिस की पहल से शादी का रिश्ता टूटने से बचा 


कभी-कभी पुलिस ऐसा काम कर जाती है कि उसकी तारीफ और चर्चायें हमेशा होती है खबर देवरिया जिले से है जहां एक गांव में गोरखपुर जिले से बारात आई थी बराती  जेवर नहीं लाए थे जिसके वजह से शादी का रिश्ता टूट रहा था लेकिन देवरिया पुलिस की वजह से वह रिश्ता टूटने से बच गया और दूल्हा दुल्हन एक दूजे के हो गये.


आपको बता दे कि गौरी बाजार थाना अध्यक्ष विपिन मलिक ने एक शादी के रिश्ते टूटने बचा लिया और  दुल्हन को अपना बहन मानते हुये शादी कारवाई  दरअसल गौरी बाजार थाना अध्यक्ष विपिन मलिक को देर रात य़ह सूचना मिली की बाकी गांव में एक लड़की की बारात आयी है और लड़का पक्ष जेवर नहीं लाया है जिसकी वजह से लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया है और बारात वापस जाने लगी. जैसे यह सूचना पुलिस को लगी वैसे ही थाना अध्यक्ष विपिन मलिक मैंफोर्स लड़की के गांव पहुंच गए. बारात वापस जा रही थी. उसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने दूल्हा पक्ष के कई लोगों को बैठा कर देर रात तक मानमनव्वल  किया और अंततः थाना अध्यक्ष की पहल से दोनों जोड़े एक दूसरे के हुए.


बताया जाता है कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र की बाकी गांव की रहने वाली युवती अदिति यादव का विवाह गोरखपुर जनपद के माई धिया पोखरी गांव के रहने वाले संजय यादव से तय हुई थी. धूमधाम से बारात संजय यादव वधू पक्ष के घर लेकर पहुंचे। बारात का खूब स्वागत हुआ लेकिन जब लड़की पक्ष को यह बात पता चला कि लड़के पक्ष वालें शगुन के तौर पर कोई जेवर नहीं लाए है तो शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई और जमकर हंगामा शुरू हो गया. किसी ने यह सूचना गौरी बाजार थाना अध्यक्ष को दे दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के कई लोगों थाने में  लेकर पहुंच गई और और काफी समझाया बुझाया उसके बाद धूमधाम से शादी हुई.


इस दौरान थानाध्यक्ष ने  दुल्हन अदिति  को अपनी बहन मानकर शादी कर आया और उसे गिफ्ट में मोबाइल और अन्य सामान भी दिया और सुरक्षा की बात कही. वही पुलिस के सामने ही लड़की की  विदाई कराई गई वही लड़की और लड़के ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि हम लोगों का रिश्ता टूटने से थानाध्यक्ष ने बचा लिया है. 


एसओ विपिन मलिक ने कहा कि हमको यह सूचना मिली थी कि एक बारात वापस जा रही है मैं गांव में पहुंच गया और काफी मान मनोबल के बाद हमने शादी संपन्न कराई है. ऐसा बताया जा रहा है लड़के पक्ष वाले जेवर नहीं लाए थे जिसकी वजह से लड़की पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया था. मानमनव्वल के बाद यह शादी संपन्न हुई है. लड़की ने कहा था की विदाई होकर जाने पर यदि मुझे कोई दिक्कत होगी तो मैं कैसे सूचना आपको दूंगी मेरे पास मोबाइल नहीं है. जिसके चलते ऐसो विपिन मलिक में लड़की को मोबाइल गिफ्ट दिया जिसके चलते यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *