पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, पाया गया काबू

PPN
लखनऊ।
पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, पाया गया काबू
हजरतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब 4:00 बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि देखते ही देखते पूरे बिल्डिंग फैल गयी।
बिल्डिंग में आग लगी देख आसपास के लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस वह फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि दमकल विभाग की करीब 12 गाड़िया आग पर काबू करने का प्रयास कर रही थी तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका।
सीएफओ लखनऊ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के फर्स्ट फ्लोर पर कॉर्नर में केविन है,जिससे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बैंक के अंदर बने स्टोर में आग लगने से कुछ नुकसान हुआ है।
बैंक में रखे रुपए जले कि नहीं, इसकी जानकारी आग बुझने के बाद की जाएगी। आग बैंक बंद होने की वजह से बुझाने में दिक्कतें आई हैं। फिलहाल हम लोगों ने आग पर काबू पा लिया है।
एटीएम में आग नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए एटीएम सुरक्षित है फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है फिलहाल इसकी जांच की जाएगी।
Comments