ओवरलोड वाहनों के कारण कीचड़ में तब्दील हुआ मार्ग

ओवरलोड वाहनों के कारण कीचड़ में तब्दील हुआ मार्ग

ओवरलोड वाहनों के कारण कीचड़ में तब्दील हुआ मार्ग

पी पी एन न्यूज

 किशनपुर/फतेहपुर 

किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर नहर पट्टी से होते हुए जालंधरपुर,गुरुवल,गड़ीवा सहित  आदि गांवों को जोड़ने वाला मार्ग इस कदर कीचड़ में तब्दील हुआ है कि उसको मार्ग कहना भी अपने आप में बेईमानी होगी।  क्षेत्र में संचालित बालू खदान से दिन-रात क्षमता से अधिक मोरंग लादकर  बड़े वाहन इन्हीं मार्गो से निकलते हैं जिससे कि यह मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। जिनमे पैदल आवागमन करना भी दुश्वारियों भरा है।

 क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में इतने ओवर लोड मोरंग लदे वाहन निकलते हैं कि हम लोगों के कच्चे मकान में झनझनाहट सी महसूस होती है जैसे कि भूकंप आ गया हो। मार्गों की दुर्दशा का दर्द बयाँ करते हुए पी पी एन न्यूज संवाददाता को गुरवल गांव के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि चंद्रमोहन निषाद ने कहा कि क्षमता से अधिक वहां माल लेकर दिन और रात बड़े बड़े वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं जिससे ग्रामीणों में बच्चो के दुर्घटनाग्रस्त होने का  भय बना रहता है।

आये दिन  मार्ग में लंबा जाम भी लग जाता है, जिसके कारण लोगों को आवागमन के दौरान भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिल मार्ग को दुरुस्त कराये जाने और ओवर लोड मोरंग परिवहन में प्रभावी तरीके से रोक लगाए जाने की मांग की जाएगी। और अगर उच्च अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो क्षमता से अधिक ओवर लोड वाहनों का आवागमन इन रास्तों से बंद करवा ओवर लोड मोरंग परिवहन के खिलाफ अभियान चला सड़कों पर उतरा जाएगा।

 वही इस सम्बन्ध में जब उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ओवर लोड मोरंग परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। बारिश के पहले सभी जर्जर मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *