आज़म खा का नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट मिला गलत

PPN NEWS
रामपुर
आज़म खा का नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट मिला गलत
समाजवादी पार्टी से रामपुर के विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं इस बीच नेशनल बिल्डिंग कोड का गलत सर्टिफिकेट देने के मामले में MP-MLA कोर्ट ने सपा विधायक को दोषी माना है।
इसके साथ कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ वारंट भी जारी कर दिया है। दरअसल आजम खान के परिवार ने यतीमखाने की जमीन पर न सिर्फ रामपुर पब्लिक स्कूल बनाया बल्कि एक स्कूल को कागजों पर तीन स्कूल की मान्यता भी ली थी। यही नहीं नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट भी गलत पेश किया था।
MP-MLA कोर्ट के वारंट के बाद आजम खान का फिलहाल सीतापुर जेल से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है दरअसल 2020 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था ।
इसके बाद जांच के बाद आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा के खिलाफ 420 में मुकदमा भी दर्ज हुआ यही नहीं, इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गयी थी, लेकिन बाद में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी दोबारा जांच की मांग की थी दोबारा जांच में नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट गलत निकला है।
वहीं, नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट जांचने के बाद जारी करने वाले अधिकारी ने कहा है कि हमने यह सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है।
इस मामले में कोर्ट ने आजम खान को दोषी माना है यही नहीं नेशनल बिल्डिंग कोड मामले में आजम खान के खिलाफ 467, 468, 471, 420 और 120 बी की धाराएं बढ़ाई गई हैं जबकि इस मामले की शिकायत भाजपा नेता ने 2020 में की थी।
Comments