न्यायालय आदेश को दरकिनार कर रास्ता बनाने की तैयारी मे रानीपुर आर -2 खदान संचालक*

*न्यायालय आदेश को दरकिनार कर रास्ता बनाने की तैयारी मे रानीपुर आर -2 खदान संचालक*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
धाता थाने के अंतर्गत रानीपुर गांव के रहने वाले राहुल कुमार पुत्र कृष्णचंद्र ने
उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके छोटेलाल व रामराज पुत्रगण गंगाप्रसाद ,पंकज व नितेश पुत्रगण जगतनरायण, राजेंद्र आदि लोग भूमि नंबर 177 व 182 में बिना किसी हक व अधिकार के रास्ता कायम करना चाहते हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि निजी स्वार्थ के चलते उक्त लोग
सह खातेदार होने के कारण मेरे हिस्से का भी
खदान संचालक से लाभ ले रहे हैं।
मेरे हिस्से के खेत का नुकसान हो रहा है।
जबकी उपकरोक्त प्रकरण का न्यायालय में मुकद्दमा भी विचाराधीन है। व उपजिलाधिकारी के न्यायालय से उभयपक्षों को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद भी खदान संचालक द्वारा न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके बार-बार रास्ता कायम करने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से न्याय की माँग की है।
जिस पर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने स्थानीय पुलिस व राजस्व निरीक्षक को मामले की जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
Comments