देश के चौथे स्तम्भ को सुरक्षा दे सरकार, शासन से सभी पत्रकारो को मिले मूलभूत सुविधायें

prakash prabhaw news
देश के चौथे स्तम्भ को सुरक्षा दे सरकार, शासन से सभी पत्रकारो को मिले मूलभूत सुविधायें
विशाल अवस्थी बहराइच
मिहींपुरवा/ बहराइच - तहसील मिहींपुरवा के दैनिक समाचार पत्रो के संवाददाताओं एंव रजिस्टर्ड चैनल के पत्रकारों कीबैठक मिहींपुरवा कस्बे में स्थित नवयुग इंटर कालेज में मीडिया वेलफेयर ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि मीडिया वेलफेयर ऐसोसियेशन के नानपारा तहसील के अध्यक्ष धर्मेंद्र कान्त श्रीवास्तव और बहराइच के संयोजक गंगा प्रसाद वर्मा की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नरायण मदेशिया ने की। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संरक्षक शैलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सर्वप्रथम पत्रकार वर्ग के हित एंव सुरक्षा हेतु मीडिया वेलफेयर ऐसोसियेशन उत्तर प्रदेश की तहसील मिहींपुरवा इकाई के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तहसील संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नरायण मदेशियाए विनोद शर्मा तथा बसंत लाल अवस्थी को बनाया गया तथा तहसील अध्यक्ष मोहम्मद रशीद महामंत्री दिनेश चंद्रा उपाध्यक्ष विशाल अवस्थी एंव अमित पोरवाल कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा संगठन मंत्री सुधीर गुप्ता प्रवक्ता अवधेश वर्मा एंव जुनेद खान उप मंत्री आदर्श पांडेय एंव आभास मदेशिया सदस्य कार्यकारिणी ए के रवींद्र मदेशिया रामसूरत यादव मनोनीत किये गये। बैठक में बोलते हुये मुख्य अतिथि डी के श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार देश का चैथा स्तम्भ है यह स्तम्भ जितना मजबूत होगा देश की बुनियाद भी उतनी ही मजबूत होगी।
इस लिये सरकार को सभी पत्रकारो के हितो की रक्षा करनी चाहिये तथा पत्रकारो को सभी तरह की मूलभूत सुविधायें प्रदान करनी चाहिये।बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष मो रशीद ने कहा कि पत्रकारो की शक्ति आपसी एकता में निहित है इस लिये मीडिया वेलफेयर ऐसोसियेशन के सदस्य सभी पत्रकार संघठनो का सम्मान करते हुये अपना काम करेंगे। पत्रकार हित में सभी का एकजुट होना आवश्यक है यदि किसी पत्रकार की कोई भी समस्या होती है तो वह चाहे जिस संघठन का हो हम सब को एक साथ रहते हुये उसकी मदद करनी है।
कार्यक्रम के अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नरायण मदेशिया ने कहा कि कुछ अधिकारी पत्रकारो से द्वेष भावना के चलते उनका उत्पीड़न करने लगते है। भ्रष्ट अधिकारियों के इस कृत्य को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। पत्रकारो के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझोता नही किया जायेगा।
Comments