नेताजी के अंतिम दर्शन को शाहजहांपुर से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता अर्पित की श्रद्धांजलि

नेताजी के अंतिम दर्शन को शाहजहांपुर से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता अर्पित की श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव का शाहजहांपुर से गहरा नाता रहा
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे सपा संस्थापक व संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन को पूरे देश से नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां जातिगत दलगत नीति से ऊपर उठकर कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, कई पार्टियों के नेता, नेताजी के नाम से जाने जाने वाले स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और कई किलोमीटर तक पैर रखने को जगह नहीं रही ।शाहजहांपुर जनपद से कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं नीतू सिंह के पति सपा नेता उपेंद्र पाल सिंह , तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, विजय सिंह ,बसपा नेता सर्वेश चंद्र मिश्र उर्फ धांधू ,परी नमकीन स्वामी विनय अग्रवाल, राजेश यादव ,पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ,राजेश यादव, ददरौल से विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेश वर्मा, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ,सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सैफई पहुंचकर नेताजी के अंतिम दर्शन किए एवं उनके पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नेताजी मुलायम सिंह ने 10 अक्टूबर को सुबह 8:16 बजे के आसपास मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी ।वह लगभग 1 सप्ताह मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती रहे जिनके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी नेताओं ने स्वास्थ्य होने की कामनाएं की जो मालिक को मंजूर नहीं हुई। नेताजी मुलायम सिंह का शाहजहांपुर जनपद से कुछ खास ही लगाव रहा और वह एक बार तिलहर विधानसभा का चुनाव लड़े एवं जीत भी हासिल की थी।
Comments