बारिश में जलभराव से बचने के लिए नगर पंचायत ने शुरू करवाई नालों की सफाई

ppn news
रिपोर्ट- सरोज यादव।
बारिश में जलभराव से बचने के लिए नगर पंचायत ने शुरू करवाई नालों की सफाई
मोहनलालगंज कस्बे में हर साल बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से तहसील, थाने को तालाब जैसी स्थिति से बचाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने अभी से नालों की सफाई शुरू कर दी है।
उपजिलाधिकारी शुभी सिंह के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी लगातार कस्बे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं
सुपरवाइजर राजेश शुक्ला मिनी जेसीबी मशीन और कचरा गाड़ियों की मदद से कस्बे की नालियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
Comments