प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त आग में जलकर हुई स्वाहा

PPN NEWS
लखनऊ :
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलाल खेड़ा में आकस्मिक कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटों से 4 घरों की गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई । आग की लपटों के बीच में रखा हुआ गैस सिलेंडर भी फट गया जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण किया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गुलाल खेड़ा निवासी मायाराम पुत्र गुरुप्रसाद रामसहाय पुत्र गुरुप्रसाद भूपेंदर पुत्र राम आधार परमहंस पुत्र गुरुप्रसाद यह लोग घर से कुछ दूरी पर ही काम कर रहे थे अचानक आग की लपटें देखकर घर की तरफ दौड़े। शोर मचाने पर आग की लपटें देखकर ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाया । मौके पर पहुंची डायल 112 यूपी 32 बीजी 2642 कमांडर फूल सिंह पायलट विजय सिंह ने हालात का जायजा लिया। मामले को अधिकारियों के संज्ञान में दिया ।
ग्राम प्रधान संतोष सिंह के द्वारा परिवार की जीविका के लिए चारों पीड़ितों को पांच पांच हजार रुपये सहायता राशि दी। पीड़ित परिवार परमहंस को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था किस की प्रथम किस्त के ₹40000 घर में रखे थे। जलकर नष्ट हो गए। उक्त अग्निकांड में मवेशी जलने से बच गए लेकिन एक छोटा सा बछड़ा गंभीर रूप से जल गया । आग की लपटें देखकर ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाया जिसमें मातादीन अभिषेक आग बुझाते समय जख्मी हो गए ।
Comments