निगोहां थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक लगातार जारी

crime news, apradh samachar
PRAKASH PRABHAW NEWS
निगोहां थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक लगातार जारी
रिपोर्ट मो आरिफ़ मंसूरी
राजधानी लखनऊ मे चोरो के हौसले लगातार बुलंद चोरो मे नही रहा पुलिस का खौफ लगातार चोर दे रहे चोरी की घटना को अंजाम
ताजा मामला लखनऊ ग्रामीण के निगोहां थाना क्षेत्र का जहां घर के बाहर लगे सौर्य उर्जा का बैट्रे अज्ञात चोरो चोरी कर फरार हो गये सुबह जब घर मालिक को जानकारी हुई तो घर मालिक ने निगोहां थाने मे जाकर तहरीर दी
निगोहां थाना क्षेत्र के जमादार खेडा़ के रहने वाले सज्जन सिंह ने बताया की बीती रात मेरे घर के बाहर से और मेरे घर के पास इंटर लाकिंग फैक्ट्री के पास लगे सौर्य उर्जा के बैट्रे चोरी हो गये जिसकी शिकायत मैने पहले डायल 112 पर की फिर थाने जाकर लिखित मे तहरीर दी
और इस से पूर्व मे भी मेरी फैक्ट्री से फैनल बैट्रे चोरी हो चुके है जिसके चोर अभी तक नही पकडे़ गये
Comments