निगोहा पुलिस ने मासूम को उसकी को माँ से मिलाया

निगोहा पुलिस ने मासूम को उसकी को माँ से मिलाया
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
निगोहां कस्बे में एक मासूम रोता बिलखता मिला, गस्त कर रहे सिपाही मासूम को थाने लेकर आये जिससे सम्बंधित मैसेज इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर चलाया गया। सूचना पाकर मासूम की माँ थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को माँ के सुपुर्द कर दिया।
शनिवार की दोपहर निगोहां बाजार में एक तीन वर्षीय मासूम को अकेले और रोता देख गस्त कर रहे सिपाही विनोद कुमार व वीरेंद्र कुमार थाने ले आये और मामले की जानकारी निगोहां इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह को दी जिसके बाद इंस्पेक्टर ने मासूम को खाना खिलाया और उसका फोटो व सूचना सन्देश सोशल मीडिया पर वायरल किया। कुछ घण्टो बात रायबरेली के करनपुर निवासी मासूम की माँ गोल्डी थाने पहुंची जिसके बाद जांच पड़ताल करके बच्चे को माँ के सुपुर्द कर दिया गया।
गोल्डी ने बताया की वह निगोहां बाजार में कुछ जरूरत का सामान लेने आई थी उसी समय भीड़ में उसका बच्चा मुकुल कहीं खो गया। अपने बच्चे से मिलने के बाद माँ ने इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह व सी ओ नईम-उल हसन सहित पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
Comments