निगोहां क्षेत्र मे रेलवे लाइन किनारे मिला युवती का शव,मचा हडकंप

Prakash Prabhaw
लखनऊ।
निगोहां क्षेत्र मे रेलवे लाइन किनारे मिला युवती का शव,मचा हडकंप
लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 19 वर्षिय युवती का शव क्षतविक्षत पड़ा मिला। युवती निचले हिस्से में काले रंग की सलवार पहने हुई थी।
स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पहुंची निगोहां पुलिस ने आसपास लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं शव के पास मिले एक गोसाईगंज की ज्वैलरी साप की पर्स व उसके अंदर मिली एक पर्ची जिसमे लिखे दो मोबाइल नंबर से पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पीएम हाऊस भेज दिया।
बुधवार की सुबह निगोहां के बघौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव दो टुकड़ों में क्षतविक्षत पड़ा देख ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी वहीं पहुंची पुलिस ने
आसपास लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं शव के पास मिले एक गोसाईगंज की ज्वैलरी साप की पर्स व उसके अंदर मिली एक पर्ची जिसमे लिखे दो मोबाइल नंबर से पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।
युवती के तन के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे, निचले हिस्से में काले रंग की सलवार पहने हुई थी। निगोहां इंस्पेक्टर ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Comments