एक हत्याभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रकाश प्रभाव न्यूज
दिनांक - 25/09/2021
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
एक हत्याभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुरुवार की रात 8:00 बजे मनौरी बाजार में चाकुओं से वार कर नितिन केसरवानी को उतारा गया था मौत के घाट
पिपरी मनौरी बाजार में गुरुवार की रात 8:00 बजे नितिन केसरवानी पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतारने वाले हत्या अभियुक्तों में एक हत्याभियुक्त को पिपरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दूसरे अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही है
घटनाक्रम के मुताबिक महमूदपुर मनौरी थाना पिपरी में नितिन केशरवानी उर्फ छोटू पुत्र श्रीराम केशरवानी को अभियुक्त गण मंगल साहू पुत्र बचानी साहू निवासी तकीगंज मनौरी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज व सुनील कुमार उर्फ लाम्हा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सोनी निवासी मर्दानपुर थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज द्वारा पैसे की लेन देन को लेकर हुये लड़ाई झगड़े के बात को लेकर चाकू से वार करके हत्या कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 232/21 धारा 302 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था दिनांक 25 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु तथा अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गुगवा की बाग चायल से पुरमुफ्ती रोड पर अभियुक्त मंगल साहू पुत्र बचानी साहू निवासी तकीगंज मनौरी थाना पुरामुफ्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
Comments