मुख्तार अंसारी की दो इमारतों को प्राधिकरण के आदेश पर किया गया जमींदोज

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
Report- Monu Safi
मुख्तार अंसारी की दो इमारतों को प्राधिकरण के आदेश पर किया गया जमींदोज
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. आज सुबह लखनऊ के डालीबाग में बने मुख्तार अंसारी की दो इमारतों को प्राधिकरण के आदेश पर जमींदोज किया गया है. करीब 10 जेसीबी ने मुख्तार की संपत्ति को पालक झपकते ही जमींदोज कर दिया.
दरअसल, यह मकान मुख्तार अंसारी के परिवार के नाम है जो अवैध तरीके लखनऊ के डालीबाग इलाके में था, ये निष्क्रांत संपत्ति थी जिसे परिवार छोड़कर 1954 के पहले पाकिस्तान जा चुका है...जिसके बाद कागजो में हेर फेर कर मुख्तार ने अपने परिवार के नाम ट्रांसफर करा ली. ऐसे संपत्ति पर योगीसरकार ने बुलडोज़र चलवा दिए.अब उन अधिकारियों पर गाज गिरेगी जिनकी मिलीभगत से बना था.
Comments