मोहनलालगंज कस्बे में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है,

news in hindi, hindi news
prakash prabhaw news
लखनऊ
मोहनलालगंज कस्बे में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है,
लखनऊ सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों सहित कस्बे के एक दिव्यागं व्यापारी की कोरोना रिपोट पाजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया,कोरोना सक्रमित पुलिसकर्मियो सहित दिव्यागं व्यापारी को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से कोविड अस्पताल भेजा गया।वही कोरोना के कहर से बीते चार दिनो में छः पुलिसकर्मियों सहित एक व्यापारी संक्रमित हो चुके है,एतिहात के तौर पर कोतवाली के मुख्यद्वार पर बल्लियों की बैरिकेटिगं कर कोतवाली के अंदर प्रवेश पर पुरी तरह से रोक लगा दी गयी है, कोतवाली के सभी कार्यालयों सहित आवासीय परिसर,चौकी को दमकल वाहन मंगवाकर उसमें रसायन भरवाकर सेनेटाइजेशन कराया गया।
वही कस्बे के दिव्यागं व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहल्ले के लोगो ने बांस बल्लियों से बैरिकेडिगं कर बाहरी लोगो के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कोरोना वायरस से बचाव के लिये मुख्य गेट पर बैरिकेडिगं कर कोतवाली में प्रवेश पर रोक लगायी गयी है,पीड़ित अगर फरियाद लेकर आते है तो उनकी थर्मल स्कैनिगं कराने के बाद हाथो को सेनेटाइज कराकर कोतवाली में प्रवेश दिया जायेगा।
वही सीएचसी अधिक्षिका डा०ज्योति काम्बले ने बताया सोमवार को दो पुलिसकर्मियों सहित एक व्यापारी की कोरोना रिपोट पाजिटिव आने आयी है,संक्रमितो के परिवार सहित उनके सम्पर्क में आये लोगो की लिस्ट बनाकर मंगलवार को सभी की कोरोना जांच करायी जायेगी।
प्रशासन बना लापरवाह
मोहनलालगंज कस्बे में बीते चार दिनो में कोरोना वायरस ने छः पुलिसकर्मियों सहित एक व्यापारी को चपेट में ले लिया,मामले की जानकारी होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन लापरवाह बना हुआ है,लापरवाही का आलम ये है कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिये अब तक कोई भी इन्तजाम नही किये गये,ना ही कस्बे को सेनेटाइज कराया गया।जिसको लेकर कस्बे के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments