"मिशन वन मिलियन" के तहत "सुरक्षित नारी, सशक्त राष्ट्र" कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

PPN NEWS
लखनऊ, 31 जुलाई 2025:
रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव
अवध कॉलेजिएट, विक्रम नगर, पारा में "मिशन वन मिलियन" अभियान के अंतर्गत "सुरक्षित नारी, सशक्त राष्ट्र" उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय का गौरवपूर्ण "अवध एंथम" प्रस्तुत छात्रों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत विद्यालय निदेशिका जतिंदर वालिया एवं संयुक्त निर्देशिका ब्रह्मजोत कौर द्वारा दिया गया, जिसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि अर्चना सिंह, सेंटर मैनेजर – 181 वीमेन हेल्पलाइन, लखनऊ ने महिला सुरक्षा और उनके अधिकारों पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। इसके पश्चात त्रप्ति सिंह, नोडल अधिकारी – टीएचडीसी तथा ए. पी. व्यास, एजीएम – टीएचडीसी लखनऊ द्वारा भी विचार साझा किए गए।
इसके बाद रेड ब्रिगेड का परिचयात्मक वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह को कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य की जानकारी प्राप्त हुई। सुश्री उषा विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
प्रबंधक श्री सर्वजीत सिंह जी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा आत्मरक्षा का लाइव डेमो, जिसमें छात्राओं ने साहसपूर्वक विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। अंत में सेकंड शिफ्ट प्रिंसिपल मोनिशा व्यास द्वारा धन्यवाद दिया गया।
इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई और नारी सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक संदेश प्रेषित किया।
Comments