मतांतरण मामले में पूँछतांछ के लिये एस डी एम के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय टीम पहुँची नूरुल हुदा स्कूल प्रबन्धक के घर

मतांतरण मामले में पूँछतांछ के लिये एस डी एम के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय टीम पहुँची नूरुल हुदा स्कूल प्रबन्धक के घर
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
ए टी एस द्वारा मतांतरण को लेकर किये गये बड़े खुलासे के बाद सरगना डॉ० उमर गौतम के नेटवर्क को खंगालने का सिलसिला लगातार जारी है।
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रमवा गाँव के रहने वाले मतांतरण सरगना उमर गौतम के तार कहाँ कहाँ जुड़े हैं। इसकी तलाश की जा रही है।
बीते कुछ दिनों पूर्व जिला मुख्यालय में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल नूरुल हुदा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बच्चों को जबरन उर्दू की शिक्षा देने का आरोप लगाया था। यही आरोप पब्लिक स्कूल की विद्यालय से निष्कासित की गई शिक्षिका कल्पना ने विद्यालय प्रबन्ध तंत्र द्वारा बच्चों को जबरन उर्दू की तालीम दिलाए जाने का विरोध करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बेइज्जत कर निष्कासित करने का आरोप लगाया था।
शिक्षिका के बयानबाजी के वायरल हो रहे कई वीडियोज ने शोसल मीडिया में भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।
जबकि विद्यालय प्रबन्धक ने शिक्षिका व बच्चों के अभिभावकों द्वारा लगाए गये सारे आरोपों को महज निष्कासित शिक्षिका की साजिश करार दिया था।
लेकिन शिक्षिका व अभिभावकों की बयानबाजी के शोसल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में स्वतः शासन समेत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से आख्या मांगी थी।
बल्कि जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी शनिवार को विद्यालय से निष्कासित की गई शिक्षिका के निज आवास पहुंचकर विद्यालय में कराए गये मतांतरण की विस्तृत जानकारी हाँसिल की थी।
उसके ठीक एक दिन बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने शासन व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुपालन में एस डी एम सदर प्रमोद झा के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय टीम गठित कर मतांतरण व मतांतरण सरगना डॉ०उमर गौतम के विद्यालय प्रबंधन से सम्बन्धों की जानकारी हाँसिल करने के लिये विद्यालय प्रबन्धक समेत वहाँ पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ निष्कासित की गई शिक्षिका कल्पना से पूँछतांछ के लिये उनके घर रवाना किया।
जहाँ पहुँचकर टीम ने विद्यालय प्रबन्धक समेत निष्कासित शिक्षिका कल्पना व नूरुल हुदा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के घर पहुंचकर विस्तृत जानकारी हाँसिल की।
Comments