चोर समझ कर मानसिक अस्वस्थ युवक पर चलाई गोली मौके पर मौत

PPN NEWS
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
07/09/2020
चोर समझ कर मानसिक अस्वस्थ युवक पर चलाई गोली मौके पर मौत
कुंडा |
मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक एक घर में जा घुसा| घर में घुसता देख युवक को घरवाले ने चोर समझ कर फायर कर दिया |जिससे युवक के सीने में गोली जा लगी गोली लगते ही युवक की मौके पर मौत हो गयी |वह चोर नहीं बल्कि मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक था| शोर शराबा हुआ तो लोग जुट गए सूचना पर पहुंची हथिगवा पुलिस | आरोपी दो भाई और उनके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार करके लाइसेंस असलहा भी जब्त कर लिया| मौके पर शव को पुलिस कब्जे में ले ली| युवक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल| मृतक युवक बाघराय थाना क्षेत्र के जमला मऊ गांव निवासी विवेक उपाध्याय 25 पुत्र शिव मंगलम उपाध्याय मानसिक रूप से बीमार चल रहा था| रविवार की रात करीब 11:30 बजे विवेक घर से निकल के गांव के किनारे हथिगवा थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव निवासी कृष्णकुमार के घर के परिसर में घुस गया था | घर के परिसर चोर घुसने की आशंका को लेकर कृष्ण कुमार ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिए| गोली विवेक के सीने में जा लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई युवक की हत्या की खबर मिलते ही रात में ही एसपी अनुराग आर्य एसपी पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी भारी भरकम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये| पुलिस ने कृष्ण समेत उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया| साथ ही उनके लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया |
Comments