मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रदेश भर के समाजवादियो ने याद कर, दी श्रद्धांजलि

PPN NEWS
लखनऊ।
मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रदेश भर के समाजवादियो ने याद कर, दी श्रद्धांजलि
‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।‘-अखिलेश
सीएम योगी ने भी नेता जी को दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी ने अपने संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद करते हुए नमन किया। किसानों, पिछड़ों दलितों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष कर परिवर्तन की राजनीति के नायक नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे देश और प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मुख्य कार्यक्रम सैफई में नेताजी के समाधि स्थल पर आयोजित किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
Comments