*मलाका गाँव के ग्रामीणों ने पालिका कर्मियों पर लगाया कूड़े के ढ़ेर में गौ वंश जलाने का आरोप*

*मलाका गाँव के ग्रामीणों ने पालिका कर्मियों पर लगाया कूड़े के ढ़ेर में गौ वंश जलाने का आरोप*

*मलाका गाँव के ग्रामीणों ने पालिका कर्मियों पर लगाया कूड़े के ढ़ेर में गौ वंश जलाने का आरोप*


पी पी एन न्यूज



(कमलेन्द्र सिंह)


गाजीपुर/फ़तेहपुर

प्रदेश की योगी सरकार भले ही गौ संरक्षण को लेकर गम्भीर हो लेकिन उसके अपने ही मातहत कर्मी योगी सरकार की भावनाओं को आहत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गाँव का प्रकाश में आया 

जहाँ के ग्रामीणों ने ना सिर्फ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से लिखित शिकायत कर पालिका कर्मियों द्वारा मृत गौवंशों को कूड़े के ढेर में जलाने का आरोप लगाया।

बल्कि पालिका कर्मियों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग भी की है।

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा भी किया।

मामले को बढ़ता देखकर एस डी एम सदर प्रमोद झां व नगर पालिका ई ओ मीरा सिंह ने मौके पर पहुँच दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा देते हुए कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त कराते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।

जिन्होंने कूड़े के ढेर में जल रही आग को फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवा आग बुझवाते हुए कूड़े के ढेर में पड़े गौ वंशों को पास की सरकारी जमीन में गढ़ खोदवाकर दफन करवा दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *