महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज में वार्षिक दिवस समारोह का हुआ आयोजन

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/12/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता) के साथ मुकेश कुमार
महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज में वार्षिक दिवस समारोह का हुआ आयोजन
कौशाम्बी। जनपद के तहसील चायल में स्थित महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचंद में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन हुआ।
जिसमें खेलकूद में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कार एवं मेडल भी दिया गया। कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नगद पुरस्कार दिया गया। जिसमें नॉटय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यातायात के बारे में बच्चों ने नाटय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
डांस प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखते हुए मंचासीन उपस्थित अधिकारियो ने कहा कि यह बच्चे आगे चलकर अपना नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ श्रीवास्तव, इलाहाबाद की कुलपति संगीता श्रीवास्तव रही। संगीता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सरस्वती वंदना के साथ प्रधानाचार्य जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा विशिष्ट अतिथियों एवं अतिथियों का स्वागत किया।मंचासीन उपस्थित विश्वविद्यालय के अनेक प्रोफेसरों के द्वारा विद्यालय के छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई।
न्यायमूर्ति विक्रमनाथ श्रीवास्तव वत्सलनाथ मंडल कमिश्नर प्रयागराज, आईजी प्रयागराज, एसपी कौशांबी, सीओ एवं कोखराज थाने की फोर्स और हर्रायपुर चौकी इंचार्ज अपने पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
Comments